ढूढ़ने में करें मदद , गोविंद कुमार पत्नी सोनिया निवासी गांव सडोली , डाकघर व तहसील नुक्कड़, जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले है जो पांवटा साहिब के बाईकुआं में काफी समय से किराए पर रहता , यह महिला 16 अगस्त से लापता है 18 अगस्त सोमवार को 9 बजे मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पास डेढ़ वर्षीय बच्चा भी है जो यह घर पर छोड़ गई है ।पति गोविंद ने पांवटा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दे दी है ,यदि किसी को भी यह महिला दिखे तो पांवटा पुलिस या पति गोबिंद 7807234547 पर सम्पर्क करें ।
ढूंढने में करें मदद,उत्तरप्रदेश की रहने वाली युवती पावंटा साहिब से गायब
