सिरमौर
नेशनल हाईवे 07 कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पर मंगलवार को एक बार फिर एक भारी भरकम ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। यहां नेशनल हाईवे पर नाहन से पांवटा साहिब की ओर जाते समय एक ट्रक सेनवाला मुबारकपुर के नजदीक एक पुल से अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरा। जिसके बाद जहां ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है तो वहीं ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार नेशनल हाईवे कालाअंब पांवटा साहिब मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है उन्होंने बताया कि सेंनवाला मुबारकपुर में एक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां लंबे समय से पुल की हालत खस्ता बनी है । पुल पर रेलिंग टूटी है पुल में जगह जगह दरारें आई हैं । पुल की मरम्मत का कार्य लंबे समय से नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी यहां कईं वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
उन्होंने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने और हालात सुधरने की भी गुहार लगाई है। ताकि लगातार बढ़ती इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

