पांवटा साहिब से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। धौलाकुंआ क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है।

हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवा दल मौके पर पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीग्धा बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह एक सड़क दुर्घटना का मामला लाया गया, जिसमें एक युवक की जान जा चुकी थी। दूसरा युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

मृतक और घायल युवक — दोनों उत्तराखंड के चमोली ज़िले के निवासी बताए जा रहे हैं।
फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार यह तेज़ रफ्तार और संतुलन खोने का मामला हो सकता है।

सिरमौर ज़िले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर सप्ताह कहीं न कहीं ज़िंदगी सड़क पर दम तोड़ रही है — सवाल उठता है कि क्या सड़कें असुरक्षित हो चली हैं या हमारी लापरवाही ही हमारी सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है?