सिरमौर / पावंटा साहिब -2 अगस्त
आपदा राहत के लिए बड़ा दिल: पांवटा साहिब के रविंद्र शर्मा ने दी 1.51 लाख की मदद

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा ने सब कुछ बिखेर दिया है लोगों के ज़ख्म हरे हैँ, ऐसे में समाज के कई बुध्दिजीवी लोग जो इस वक्त पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैँ, ठीक इसी कड़ी में बढ़ा दिल दिखाते हुए गुरुकी नगरी पावंटा साहिब के रविंद्र ने भी मदद का हाथ बढ़ाया और सीएम सुखविंद्र को 1.52 लाख की राहत राशि दी, जिसके लिए सीएम ने अपने सोशल मीडिया हेंडल के जरिये रविंद्र का आभार व्यक्त किया.
